@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@सारंगढ-बिलाईगढ़़. छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा, कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। यह हृदय विदारक घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की है। जहां सनकी युवक ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद खुद भी घर आकर फंदे से लटक गया। पूरा मामला सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव का है। जहां हेमलाल (52), पत्नी जगमुखी, उनकी बेटी मीरा और 2 मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई है।
एसपी ने कहा हत्या हुई है
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एसपी पुष्कर शर्मा ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। मामले में जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।
लोगों से की जा रही पूछताछ
सनकी युवक ने साहू परिवार के 5 सदस्यों को मार डाला। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ भी जा रही है। वहीं गांव में यह चर्चा है कि पूरा मामला लव अफेयर से जुड़ा हुआ है। लड़की की शादी कहीं और तय होने के कारण उसके प्रेमी ने पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।




