Big News: छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में होगा 169 नगरीय निकायों में चुनाव, संचालनालय नगरीय प्रशासन ने जारी किया वार्ड परिसीमन का शेड्यूल

Big News: छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में होगा 169 नगरीय निकायों में चुनाव, संचालनालय नगरीय प्रशासन ने जारी किया वार्ड परिसीमन का शेड्यूल

@Dakshi sahu Rao

CFG रायपुर. छत्तीसगढ़ के 169 नगरीय निकायों में इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होगा। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इसकी घोषणा करते हुए वार्ड परिसीमन का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी कलेक्टर के साथ सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र जारी किया है।

इस तरह का है शेड्यूल
18 जून- वार्डों का परिसीमन हेतु राजस्व अधिकारी का नाम निर्दिष्ट किया जाना।
21 जून-परिसीमन की कार्यवाही हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण।
24 जून से 8 जुलाई-नगर पालिका, नगर पालिका नियम 1994 के नियम 6 के तहत सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव को तैयार किया जाना।
9 जुलाई से 15 जुलाई नगर पालिक, नगर पालिका नियम 1994 के नियम 7 के तहत वार्डों की सीमा निर्धारण संबंधी निर्धारित प्रपत्र में प्रारंभिक प्रकाशन कर आपत्ति, सुझाव केा आमंत्रित किया जाना।
18 जुलाई नगर पालिक, नगर पालिका नियम 1994 के नियम 8 के तहत जिला कलेक्टर के द्वारा नियत अवधि में नागरिकों से प्राप्त आपत्ति, सुझाव एवं उन पर अपना अभिमत सहित संपूर्ण प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित करना।