@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में लगभग दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस (Chhattisgarh leaker scam) में भिलाई के शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन (त्रिलोक सिंह ढिल्लन) ईओडब्ल्यू क टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाला केस में यह अब तक की चौथी गिरफ्तारी है। EOW ने पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां से ईओडब्ल्यू ढिल्लन को 14 दिन के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास किया। कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को चार दिन के रिमांड पर दिया है।
अरूण पति त्रिपाठी भी कोर्ट में पेश
शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरूण पति त्रिपाठी को भी कोर्ट में पेश किया गया है। ACB-EOW ने गिरफ्तार करके उन्हें रिमांड पर लिया था। जिसकी अवधि पूरी होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
इससे पहले ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले मामले में कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। वहीं दोनों को 2 मई तक ज्यूडिशल कस्टडी में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद किया गया है।