हाथ पर लिखा अधिकारी को बचाने कर्मचारी को फंसाया
CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी (Irregularities in cg police constable recruitment in rajnandgaon) को लेकर राजनांदगांव एसपी के एफआईआर (FIR) के बाद शनिवार को एक संदिग्ध कांस्टेबल ने सुसाइड (cg police constable suicide) कर लिया। शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
संदिग्ध मानकर भर्ती प्रक्रिया से किया था अलग
फिजिकल टेस्ट परीक्षा में गड़बड़ी के सामने आने के बाद आरक्षक को संदिग्ध मानते हुए उसे चल रही कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
हाथ में लिखा सुसाइडल नोट
मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे। शनिवार को उनके परिजनों के महासमुंद से आने के बाद ही उनका शव फंदे से उतारा गया। मृतक ने अपने बांयें हाथ में एक सुसाइडल नोट लिखा है कि अधिकारी को बचाने के लिए कर्मचारी को फंसाया जा रहा है। अपनी हथेली पर आरक्षक ने लिखा है कि कर्मचारी को फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें सब इनवाल्ब है। आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बडिय़ां उजागर हुई है। इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग ने लालबाग थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।