@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. महादेव सट्टा एप (Mahadev book app) की जांच अब CBI करेगी। इसकी अधिसूचना भी सोमवार को जारी कर दी गई। छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा ऐप केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, इस मामले में सवाल उठ रहे थे, इसलिए अब केंद्रीय एजेंसी जांच करेगी। गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि, इस विषय पर किसी भी प्रकार की कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। कठोरता के साथ कार्रवाई की जाएगी। जो लोग विदेश में हैं, उन्हें पकड़कर भारत लाने की कार्रवाई भी की जाएगी।
अलग-अलग थानों में 70 केस दर्ज
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, 70 केस महादेव ऐप के संबंध में दर्ज किए गए हैं। यह केस स्थानीय थानों में हैं। एक ईओडब्ल्यू में भी है। अब यह मामला कई राज्यों में फैल रहा है। इसके कुछ मुखिया विदेश में भी रहते हैं। ऐसा सुनने में आया है। अब मुखिया को भी विदेश से पकड़कर छत्तीसगढ़ लाने की कार्रवाई की जाएगाी।
ऐसे चलता है ऑनलाइन सट्टा का कारोबार
महादेव बेटिंग ऐप को कई ब्रांच से चलाया जाता है। छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के मुख्य प्रमोटर हैं। वे दुबई से अपनी गतिविधियों का संचालन करते है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हर ब्रांच को फ्रेंचाइजी के तौर पर बेचते है। महादेव बुक के प्रमोटर ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम पैनल ऑपरेटर के जरिए करते हैं। फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर पैनल/ब्रांच देकर पैनल ऑपरेटर बनाए गए हैं। हर पैनल ऑपरेटर को एक मास्टर आईडी दी जाती है। इसके बाद शुरू होता था ऑनलाइन सट्टे का प्रोसेस।
