@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा (Biranpur violence) की जांच अब CBI करेगी। दंगे में बेटे की मौत के बाद चुनाव लड़कर विधायक बने पिता ने विधानसभा में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने इस केस को सीबीआई को दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मई के शुरुआती दिनों में सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ आएगी। एक साल पहले अप्रैल के महीने में ही बिरनपुर में हिंसा हुई थी। 8 अप्रैल 2023 को भुनेश्वर साहू की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता को भाजपा ने साजा से टिकट दिया। जिसके बाद ईश्वर साहू चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे।
विधानसभा में विधायक पिता ने उठाया था मुद्दा
साजा विधायक और मृतक के पिता ईश्वर साहू ने फरवरी में विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा था कि, भुनेश्वर साहू के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीबीआई जांच की घोषणा की थी।
ऐसे शुरू हुई थी हिंसा
साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसा की शुरुआत हुई थी। सांप्रदायिक दंगे में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी। शक्तिघाट इलाके में पिता-पुत्र बकरी चराने के लिए जंगल में गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे साजा थाने के एसआई बीआर ठाकुर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया था। कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं कई झोपडिय़ों में आग लगा दी गई थी।