@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने जिले में महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सदस्य बेरोजगार, ग्रामीणों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उनके जरूरी दस्तावेज का उपयोग कर बैंक खाता खुलवाते थे। उन खातों में करीब 28 करोड़ 76 लाख रुपए जमा और 25 करोड़ 51 लाख रुपए का आहरण किया गया है। जशपुर पुलिस ने तत्परता से सट्टा एप्प के 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रुपए को फ्रीज कराया जा रहा है।
पिता-पुत्र गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बाप-बेटा और अन्य मिलकर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों का खाता खुलवाकर 95 बैंक खातों के 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रुपयों की हेरा-फेरी करते थे। आरोपियों से नगदी रकम 2 लाख तीस हजार, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड और पासपोर्ट जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है। प्रकरण के मास्टरमाइंड और अगले कड़ी में शामिल लोगों के संबंध में पुलिस के पास पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी नौकरी का देते थे झांसा
पुलिस ने बताया कि तपकरा के ताम्रकार फैमिली के पिता-पुत्र सरकारी नौकरी लगाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों का खाता खुलवाते थे। आरोपीगण महादेव सट्टा एप्प से जुड़े लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपीगण
1-मनोज ताम्रकार उम्र 58 साल,
2-सुकेश ताम्रकार उम्र 25 साल,
3-चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू उम्र 26 साल निवासी तपकरा
4-योगेश साहू उम्र 23 साल निवासी सिंगीबहार थाना तपकरा।
आरोपियों से जब्त किए गए
मनोज ताम्रकार के कब्जे से- नगदी रकम 30 हजार रू., 23 नग एटीएम कार्ड, 04 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 01 नग एड्रांईड फोन।
सुकेश ताम्रकार के कब्जे से- नगदी रकम 01 लाख रू., 51 नग एटीएम कार्ड, 14 नग पासबुक, 67 नग चेकबुक, 01 नग एड्रांईड फोन, 02 सिमकार्ड, 01 पासपोर्ट।
चंद्रसेन ताम्रकार के कब्जे से- नगदी रकम 01 लाख रू., 50 नग एटीएम कार्ड, 07 नग पासबुक, 39 नग चेकबुक, 01 लैपटाप, 01 नग छ.ग. ग्रामीण बैंक का सिल, 03 नग एड्रांईड फोन, 03 सिमकार्ड, 01 पासपोर्ट।
योगेश साहू के कब्जे से- 05 नग चेकबुक, 01 नग पासबुक, 02 नग फोन।