Big News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर में बड़ी मुठभेड़, जवानों ने मार गिराए 6 नक्सली, दो जवानों को लगी गोली

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। तेलंगाना की ग्रेहाउस फोर्स ने दो महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारा है। मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में दो जवानों को भी गोली लगी है। जवान अभी भी मुठभेड़ इलाके में सर्च कर रहे हैं।

तेलंगाना के ग्रेहाउस फोर्स को सूचना मिली थी कि गुंडाला करकागुडेम इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली इकट्ठा हुए हैं। जिसके बाद फोर्स ने ऑपरेशन लॉन्च किया। गुरुवार सुबह 6 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया।

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मारे गए सभी 6 नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें 6 नक्सलियों का शव मिला। वहीं कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। जवानों ने मुठभेड़ इलाके से बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है। बुधवार को छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षाबल के जवानों ने 9 नक्सलियों को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मार गिराया था।