Big News: बलौदाबाजार हिंसा: युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे गिरफ्तार, कारों में तोडफ़ोड़ करते CC टीवी कैमरे में कैद, अब तक 155 की गिरफ्तारी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने बलौदाबाजार युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे और प्रवीण महिलांगे को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र बंजारे को रायपुर के पास से पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज में हिंसा के दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मौजूदगी पाई गई थी।

तोडफ़ोड़ करते आए नजर
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण महिलांगे संयुक्त कार्यालय परिसर में तोडफ़ोड़ कर कार में रखे लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज भी जारी किया है। अभी तक बलौदाबाजार हिंसा में 155 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष-महासचिव गिरफ्तार

7 दिन पहले 29 जून को 3 बड़ी गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस ने भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद, प्रदेश महासचिव राम स्वरूप महिलांगे और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे एक दिन पहले 28 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने बलौदाबाजार पहुंचकर जायजा लिया था।

वहीं 25 जून को पुलिस ने NSUI के विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। 10 जून को आगजनी के दौरान NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा पर तोड़फोड़ करने का आरोप है। साथ ही वह इस दौरान किसी का मोबाइल लूटकर भी फरार हो गया था।