Monday, December 29, 2025
Home » Blog » अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले बड़ा नक्सल Encounter, मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर, जंगल में उतरे 1000 से ज्यादा जवान

अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले बड़ा नक्सल Encounter, मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर, जंगल में उतरे 1000 से ज्यादा जवान

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
Security forces have killed 7 Naxalites in Abujhmad

CG Prime News@जगदलपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बस्तर दौरे के पहले सुरक्षाबल के जवानों को नारायणपुर में बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने गुरुवार को अबूझमाड़ (Abujhmad) के रेकवाया इलाके में सात नक्सलियों को मुठभेड़ (naxal encounter in chhattisgarh) में मार गिराया है। सभी मारे गए माओवादियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग चलने की सूचना है। इधर बीजापुर में आईइडी ब्लास्ट (IED Blast) में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए बीजापुर जिला चिकित्सालय में लाया गया है।

अमित शाह 15 दिसंबर को आएंगे बस्तर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुरक्षाबल के जवान एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपुर के माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। जिसके बाद गुरुवार तड़के सुबह 3 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बस्तर (Baster IG) आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, जवानों से संपर्क कर रहे हैं जो भी जानकारी मिलेगी दी जाएगी।

एक जवान मोर्चे पर
मिली जानकारी के अनुसार माड़ में चल रहे मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। चार जिले के एक हजार से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। इनमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG, STF और CRPF की टीम शामिल है। बता दें कि, 1 जनवरी से अब तक 215 नक्सली मारे गए हैं।

ad

You may also like