Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई में नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, कल्याण कॉलेज के पास 5 किलो गांजा खपाने की फिराक में था, पुलिस ने धर दबोचा

भिलाई में नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, कल्याण कॉलेज के पास 5 किलो गांजा खपाने की फिराक में था, पुलिस ने धर दबोचा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 किलो गांजा (ganja smuggling) के साथ एक युवक को सेक्टर 7, छत्तीसगढ़ ग्रंथालय के पास से गिरफ्तार किया है। बुधवार को प्रेस वार्ता में ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम और थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में एसीसीयू और थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था। पुलिस ने आरोपी रिजवान खान, पिता सुभान खान, उम्र 44 साल, निवासी सेक्टर 7 ग्राहक तलाशते हुए गिरफ्तार किया है।

बोरे में भरकर रखा था गांजा
ASP ने बताया कि टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। विशेष सूत्र भी लगाए गए थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास बोरे में गांजा रखकर सेक्टर 7, सड़क 1, छत्तीसगढ ग्रंथालय के पास बेचने के फिराक में खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए व्यक्ति को पकड़ा। जो पूछताछ में अपना नाम रिजवान खान बताया। जिसके पास रखे सफेद रंग के बोरे की तलाशी लेने पर 5 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 50 हजार रुपए है।

यह रहे कार्रवाई में शामिल
इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, अश्वनी यदु, चित्रसेन, अजय ढीमर, विक्रांत यदु, अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, एवं थाना भिलाई नगर से सउनि. राजेश मणी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

ad

You may also like