Big Breaking : पुलिस अधिकारियों के फेसबुक अकाउंट हैक करने का सिलसिला जारी, IPS विजय अग्रवाल ने साइबर सेल में की शिकायत

भिलाई. CG Prime News @ छत्तीसगढ़ मेंं पुलिस अधिकारियों का फेसबुक अकाउंट हैक कर पैसे मांगने का सिलसिला जारी है। हैकर्स ने आईपीएस विजय अग्रवाल का भी फेसबुक अकाउंट हैक करके उनसे जुड़े लोगों से पैसे की डिमांड की है। जब दोस्तों ने उन्हे मैसेज कर अचानक पैसे की डिमांड के बारे में पूछा तब अधिकारी को पता चला कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।

उन्होंने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट करते हुए बताया उनसे जुड़े हुए लोग किसी को भी पैसा न दें। साइबर सेल में शिकायत की है। इससे पहले आईपीएस अभिषेक मीणा, सीएसपी मणिशंकर चंद्रा और कई पुलिस अधिकारियों के फेसबुक अकाउंट को हैक करने का मामले सामने आ चुका है। बावजूद अब तक हैकर्स को पुलिस की साइबर टीम पकड़ नहीं पाई है।

Leave a Reply