Home » Blog » Big Breaking : कोविड मरीज के साथ उपचार के नाम पर ठगी, सरकारी अस्पताल की नर्स और सहयोगी के खिलाफ एफआईआर

Big Breaking : कोविड मरीज के साथ उपचार के नाम पर ठगी, सरकारी अस्पताल की नर्स और सहयोगी के खिलाफ एफआईआर

by cgprimenews.com
0 comments

रायपुर.CG Prime News @ रायपुर में एक महिला मरीज को होम आइसोलेशन में ठीक करने का झांसा देकर इंजेक्शन लगा दिया। पुलिस ने अंबेडकर अस्पताल की नर्स और उसके सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक महिला की रिपोर्ट कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह होम आइसोलेशन पर थीं। इस दौरान उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे पूछा कि क्या वे घर में ही रहकर इलाज कराना चाहती हैं। उनकी टीम घर आकर इलाज करती है।

इलाज का 3 हजार खर्च बताया, संक्रमण की दवाई दी
संक्रमित महिला का परिवार कोरोना के नाम पर पहले से ही डरा हुआ था। ऐसे में वे इलाज के लिए तैयार हो गए। इस पर अंबेडकर अस्पताल की नर्स दीपा दास इलाज के लिए अपने सहयोगी राकेश चंद्र सिंह के साथ पहुंची। उन्होंने 3 हजार रुपए इलाज का खर्च बताया। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मरीज को जो दवाई दे रहा हैं, दोनों ने उन्हें भी वही दवाई दी। महिला ठीक हो गई तो सोमवार को राकेश उसके घर पहुंचा और 10 हजार रुपए मांगने लगा। कहा कि कोरोना का इंजेक्शन लगाया गया है, जो बहुत महंगा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है।

ad

You may also like

Leave a Comment