भिलाई. CG Prime News@ एक युवक स्कूटर पर बैठाकर युवती को महमरा एनीकट ले गया। जहां स्कूटर नदी किनारे खड़ी किया। दोनों करीब दो घंटे तक बातचीत किए। इसके बाद युवक वहां से भागने हुए निकला और स्कूटर लेकर भाग गया। उसे जाते हुए एक व्यक्ति ने देख लिया। जब वह पास जाकर देखा तो युवती की लाश एनीकट किनारे पत्थर पर पड़ी मिली। उसकी सांसे थम चुकी थी।
घटना मंगलवार शाम की है। सूचना पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। फॉरेसिंक एक्सपर्ट डॉ. पंकज ताम्रकार ने घटना स्थल की तफ्तीश की तो युवती के गले में निशान मिला, जो युवती की गला घोटकर हत्या की ओर इशारा कर रहे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव मॉर्च्युरी में शिफ्ट कर दिया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद वारदात की शक्ल उजागर हो जाएगा।
पुलगांव टीआई उत्तम वर्मा ने बताया कि शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि महमरा एनीकट के किनारे युवती की लाश पड़ी है। तत्काल मौके पर पहुंचे। युवती महमरा एनीकट के किनारे पत्थरों पर पड़ी मिली। देखने से युवती की उम्र करीब 20 वर्ष होगी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी दी। एक युवक और युवती स्कूटर पर सवार होकर आए। दो घंटे बाद युवक तेजी से भागता हुआ नजर आया। लोग पास पहुंचे युवती की लाश पड़ी हुई थी। टीआई ने बताया कि घटना की तफ्तीश की गई। शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले। बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। युवती की पहचान कराई जा रही है।