Big Breaking: आईएसआईएस का सदस्य भिलाई में पकड़ाया, यूपी एटीएस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर ले गई

CG Prime News@Bhilai. उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) ने स्मृति नगर से एक संदिग्ध आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के आतंकवादी वजीहउद्दीन को दुर्ग पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। वह उत्तर प्रदेश में सक्रिय था।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे यूपी से एटीएस की टीम पहुंची। दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग से फोर्स और इंटेलिजेंस की मदद मांगी। तत्काल स्मृति नगर चौकी से बल उपलब्ध कराया गया। स्मृति नगर एसबीआई कॉलोनी प्लाट-127 निवासी वजीहउद्दीन पिता वहीउद्दीन (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक वह अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। वर्तमान में आईएसआईएस संगठन से जुड़कर उत्तर प्रदेश में सक्रिय था।