Big Breaking : 1 अक्टूबर से अनलॉक होगा दुर्ग जिला, कलेक्टर ने जारी किया गाइडलाइन, शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

दुर्ग @ CG Prime News. कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे दुर्ग जिले में 21 सितंबर से जारी लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। 1 अक्टूबर से सभी तरह की दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल जाएंगे।

दुर्ग कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि लॉकडाउन की मियाद नहीं बढ़ाई जा रही है, लेकिन पहले की तरह लोगों को सारे नियमों का पालन करना होगा। जिले में समस्त तरह की परिवहन सेवाएं 1 अक्टूबर से चालू हो जाएंगी। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजक पार्क, पर्यटन स्थल, क्लब, थियेटर, हॉल, ऑडिटोरियम पहले की तरह बंद रहेंगे। इन्हें अभी नहीं खोला जाएगा। पूर्व की तरह किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस और आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply