करोड़ों का सोना बरामद
CG Prime News@भिलाई. दिल्ली के जंगपुरा में स्थित ज्वेलरी दुकान से 25 करोड़ का सोना चोरी के मामले में स्मृति नगर से चोर को पकड़ा गया। दुर्ग, दिल्ली, रायपुर, बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सफलता पाई है। आरोपी दिल्ली में चोरी करके स्मृति नगर में करोड़ों की ज्वेलरी को छुपाकर रखा था। पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी को बरामद कर लिया है। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी लोकेश श्रीवास पिछले दिनों बिलासपुर क्षेत्र में करीब दर्जनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बिलासपुर पुलिस उसे खोज रही थी। इसी बीच पता चला कि लोकेश दुर्ग में आया है। बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग पुलिस से संपर्क किया। तीनों जिले की पुलिस आरोपी लोकेश श्रीवास की खोजबीन शुरू की। आरोपी स्मृति नगर में पीजी का मकान किराए पर लेकर रह रहा था। दुर्ग पुलिस ने किराए के मकान में दबिश दी। जहां आरोपी लोकेश पकड़ा गया। उसके निशान देही पर करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ। फिलहाल इस मामले में दिल्ली, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई है। दिल्ली पुलिस भी फ्लाइट से रायपुर आई। रायपुर से बाई रोड टीम भिलाई घटनास्थल पर पहुंचने वाली है। मामले में जांच की जा रही है। एक अन्य आरोपी शिव चंद्रावंशी को बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा से पड़ा है।

पूर्व में कर चुका है चोरी
आरोपी लोकेश श्रीवास पूर्व में भिलाई के पारख ज्वेलरी दुकान में करोड़ों रुपए की चोरी किया था। दुर्ग पुलिस ने उसे 15 दिन के अंदर गिरफ्तार कर दिया था। बता दें लोकेश एक अन्य साथी के साथ मिलकर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। दिल्ली, उड़ीसा, तेलांगना और बिलासपुर समेत अन्य स्थान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

