Big Breaking: नकली पिस्तौल की नोक पर मोबाइल दूकान संचालक से लूट, आरोपी फरार

भिलाई@ CG Prime News. कुम्हारी थाना क्षेत्र में नकली पिस्टल की नोक पर एक मोबाइल दूकान संचालक के साथ लूट हो गई। लूटेरा मोबाइल देखने के बहाने दुकान पहुंचा और मालिक पर पिस्टल तान दिया। 4 हजार नकदी लूटकर भाग गया। शिकायत पर मामले की पुलिस जांच कर रही है, वहीं दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा पुलिस खगांल रही है।

कुम्हारी टीआई एसएन सिंह ने बताया कि रविवार रात 8.20 बजे लूट की वारदात को लुटेरा ने अंजाम दिया। पैदल चलते हुए एक युवक मयूर मोबाइल दुकान पहुंचा। जहां दुकान मालिक मयूर टाक से पहले एक मोबाइल दिखाने को कहा। इसके बाद मौका देखते ही दुकान मालिक पर पिस्टल तान दिया। उससे पैसे की मांग करने लगा। पहसे मयूर डरकर उसे 1 हजार रुपए दिया। फिर उसे दोबारा रकम दी। इस तरह ४ हजार रुपए लूट कर आरोपी फरार हो गया।

लोगों ने पकड़ा, लेकिन भागने में सफल आरोपी

पुलिस के मुताबिक कुछ दूर में लोगों ने उसे घेर लिया था, लेकिन वह फिर भी भागने में सफल रहा। जब सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। तब पता चला कि वह पैदल आया और कूछ दूर जाकर आटो में सवार होकर भाग गया। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में टीम को लगाया गया है।