Big breaking: रेत माफिया 20 फीट जमीन को खोदकर निकाल रहे थे रेत, 12 हाईवा 2 चैन माउण्टेन जप्त

– रात 12 बजे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मारी रेड

CG Prime News@भिलाई. जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ आधी रात को जेवरा शिवनाथ नदी एनीकट के पास रेत माफियाओं के ठिकाने पर रेड मारा। जहां रेत माफिया करीब 20 फीट जमीन को खोदकर रेत निकाला रहे थे। मजिस्ट्रेट और तहसीलदार ने पुलिस की मदद से चारों तरफ घेराबंदी कर 12 हाईवा और 2 चैन माउण्टेन को पकड़ा है।

जेवरा चौकी पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट और तहसीलदार के साथ रात करीब 12 बजे जेवरा शिवनाथ नदी एनीकट पहुंचे। मौके पर थाना मोहन नगर पुलिस टीम मौजूद रही। ग्राम जेवरा एनीकट के पास रेत तस्करों ने खुदाई कर दिया। उस एरिया को तालाब जैसा बना दिया था। जिला प्रशासन के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। रेत माफियाओं को चारों तरफ से घेर दिया। इसलिए भाग नहीं पाए। मौके से 12 हाईवा और 2 चैन माउंटेन को जब्त किया है।

जमीन को 20 फीट नीचे खोदकर निकाल रहे थे रेत

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी जब मौके पर गए। रेत माफियाओं की करतूत देखकर अचंभित रह गए। तस्करों ने करीब 20 फीट नीचे जमीन की खुदाई की। इसके बाद रेत का परिवहन करना शुरू कर दिया था। कई हाइवा में लोड कर रेत की सप्लाई की जा चुकी थी। हालांकि प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई की।