पार्थीवी कॉलेज में गुजरात से आए स्टूडेंट्स की जगह दे रहा था एग्जाम
CG Prime News@दुर्ग. भिलाई 3 सिरसाकला पार्थीवी कॉलेज में FMGE की परीक्षा देते उत्तर प्रदेश से आए मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी गुजरात के स्टूडेंट की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ट 420, 476, 478, 471, 34, छ.ग सार्वजनिक परीक्षा अवधारणा अधिनियम की धारा 10 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई को सिरसाकला पार्थीवी कॉलेज में FMGE (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन) सेंटर था। इस परीक्षा में गुजरात के रिबादिया धुरविल कुमार हर्षदभाई उम्मीदवार था। वह अपने स्थान पर उत्तर प्रदेश लखनऊ के मनीष यादव को परीक्षा में बैठाया था। परीक्षा केंद्र की जांच के दौरान एग्जामनर जब फोटो थी मिलान किया तो मुन्ना भाई मनीष यादव पकड़ा गया। उपासना चंद्राकर की शिकायत पर आरोपी 537/3 पश्चिम बिहार कालोनी गोमतीनगर लखनऊ निवासी मनीष यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।



