Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Big Breaking : दुर्ग जिले कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 12 हजार के करीब, 12 घंटे में छह की संक्रमण से मौत

Big Breaking : दुर्ग जिले कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 12 हजार के करीब, 12 घंटे में छह की संक्रमण से मौत

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को जिले में फिर 6 लोगों की कोरोना से जान चली गई। वहीं 373 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। मरने वालों में तीन लोग भिलाई खुर्सीपार क्षेत्र के हैं। जिले में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 385 लोग जान गवां चुके हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद नए संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले में कोरेाना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया है। जिसमें स्वस्थ होने वाली मरीजों की संख्या 8987 है। तीन हजार से ज्यादा एक्टिव मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

कुम्हारी में रहने वाले 20 साल के युवक की एम्स रायपुर में, खुर्सीपार जोन-2 में रहने वाली 63 साल की बुजुर्ग महिला की बीएसपी के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में, दुर्ग में रहने वाली 71 साल की बुजुर्ग की बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में, खुर्सीपार में रहने वाली 66 साल की बुजुर्ग महिला की सेक्टर-9 हॉस्पिटल में, खुर्सीपार में रहने वाले 82 साल के बुजुर्ग की बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई। कोहका में रहने वाले 63 साल के बुजुर्ग को मृत अवस्था में बीएम शाह अस्पताल लाया गया। मृतक की जांच करने पर कोरोना पॉजिटिव निकला।

ad

You may also like

Leave a Comment