Big Breaking : दुर्ग जिला 1110 पुलिस जवानों के घेरे में, शहर सन्नाटा में तबदील

– 19 प्लांइट पुलिस बल तैनात
दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग जिले में 9 दिन तक लगाए गए लॉकडाउन के पहले दिन पूरा शहर सन्नाटा में तबदील हो गया। सुबह से ही शहर के सारे महत्वपूर्ण बाजारों की गलिया सूनी रही। शहर के सारे महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर तैनात पुलिस के 1110 जवानों जिला को घेर रखा है। 75 पेट्रोलिंग टीम और बाइक पेट्रोलिंग टीम मॉनिटरिंग करती नजर आ रही।

बता दें कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भरे, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर, शहर एएसपी संजय ध्रुव और ग्रामीण एएसपी प्रग्या मेश्राम समेत अन्य अधिकारी पूरे शहर में भ्रमण करते रहे। पुलिस एवं निगम की मोबाइल टीम पूरे शहर में घूम- घूम कर यह देख रही है कि कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा। यह नजर आ रहा है कि नागरिकगण स्वत: स्फूर्त कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में भागीदारी निभाने घर से नहीं निकल रहे हैं। केवल मेडिकल इमरजेंसी, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। दवा दुकानों, चश्मा दुकान को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद है।

जिला प्रशासन की अच्छी तैयारी

जिला प्रशासन ने 4 दिन पूर्व लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया था ताकि लोग आवश्यक सामानों की खरीद कर लें। इसके अलावा कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर दिए हैं एवं निगम की टीम चारों ओर स्थिति पर नजर रखी हुई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंदों को किसी तरह से दिक्कत ना हो यह सुनिश्चित करें।

Leave a Reply