@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गाड़ी में बैठने से पहले विधायक देवेंद्र यादव ने अपने घर के बाहर मौजूद सैकड़ो समर्थकों का अभिवादन किया। साथ ही अपने साथ संविधान की एक प्रति और सफेद झंडा हाथ में लिए दिखे। वहीं विधायक की गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार समर्थकों ने हाथ, मुक्के और लात से पुलिस की गाड़ी का शीशा और लाइट तोड़ दिया है।

शनिवार सुबह से बलौदाबाजार पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के निवास सेक्टर 5 पहुंची थी। बलौदाबाजार पुलिस ने जिले में हुई हिंसा मामले में विधायक को पहले 3 बार नोटिस भेजा था, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिलने के कारण चार वाहनों में सवार होकर पुलिस उनके घर पहुंची थी। शनिवार सुबह से ही कांग्रेस विधायक के गिरफ्तार होने की आशंका के चलते सैकड़ो की संख्या में विधायक के समर्थक उनके घर के सामने एकत्रित हो गए हैं।
विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई का पहले से उन्हें अनुमान था। MLA देवेंद्र के घर पुलिस पहुंचने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं का उनके निवास पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित जिले के सभी बड़े कांग्रेसी नेता विधायक के निवास पर पहुंचे थे।
इधर विधायक के घर पुलिस पहुंचने की बात से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया था। कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी विधायक के घर पहुंची हुई थी। दुर्ग ASP सुखनंदन राठौर के साथ ही पुलिस के सभी बड़े अधिकारी विधायक के निवास में तैनात रहे। लगभग 80 की संख्या में बल वहां मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात की गई थी।
