Home » Blog » Big Breaking. भिलाई-रायपुर नेशनल हाइवे पर कार पलटने से भिलाई के युवक की मौत, दोस्तों के साथ घर लौटते वक्त हादसा

Big Breaking. भिलाई-रायपुर नेशनल हाइवे पर कार पलटने से भिलाई के युवक की मौत, दोस्तों के साथ घर लौटते वक्त हादसा

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. नेशनल हाइवे एनएच 53 में गुरुवार सुबह रायपुर से भिलाई लौट रहे कार सवार तीन युवक हादसे के शिकार हो गए। इस सड़क दुर्घटना में भिलाई के एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के रायपुर के टाटीबंध चौके के आगे युवकों की कार पलटकर डिवाइडर में घुस गई थी। पीछे बैठे भिलाई निवासी युवक नीतिश यादव की सीट के बीच दबने से मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो अन्य युवकों को मामूली चोट आई है।

डायल 112 के जवान पहुंचे घटना स्थल
कार दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 के जवानों ने तुरंत कार में सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने नीतिश को मृत घोषित कर दिया। घायल युवकों ने बताया कि हाइवे पर एक ट्रक शोरूम के पास इनकी कार असंतुलित होकर पलट गई और किनारे पर लगा लोहे का डिवाइडर गाड़ी के अंदर धंस गया। जिससे वजह से नीतिश को ज्यादा चोट लगी थी।

सीट के बीच दब गया था मृतक युवक

पुलिस ने बताया कि कार पलटने के बाद नीतिश के हाथ की नस कट गई थी, वो सीट के बीच दब गया था। उसका पैर टूटकर मुड़ गया था। शुभम और वैभव को मामूली चोटें आईं हैं। शुभम बीई डिप्लोमा का स्टूडेंट है, नीतिश वैभव के साथ मिलकर ठेकेदारी का काम करता था।

ad

You may also like

Leave a Comment