Big Breaking: भिलाई-3 पीपी यार्ड में CBI ने की छापामारी, 10 घंटे दस्तावेज खंगालने के बाद दफ्तर किया सील

तीन सदस्यीय सीबीआई और रेलवे बिजलेंस टीम अचानक पहुंची

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में भिलाई 3 पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड मे बुधवार को सीबीआई और रेलवे विजलेंस की तीन सदस्यीय टीम ने दबिश दी। पूरे यार्ड में हड़कंप मच गया। टीम ने दफ्तर को खोलवाया और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। करीब 10 घंटे तक सभी रिकॉर्ड खंगालने के बाद कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद दफ्तर को सील कर दिया है। गुरुवार को दोबारा टीम जांच करने आएगी।

जानकारी के अनुसार भिलाई-3 के पीपी यार्ड रेलवे साइड में बुधवार सुबह 10 बजे सीबीआई और रेलवे विजलेंस की 3 सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने यहां पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने के लिए मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की। इसके बाद साइड में मिले अधिकारियों कर्मचारियों से भी पूछताछ की।

चर्चा है रेलवे में 50 लाख ट्रांजेक्शन की

चर्चा यह है कि रेलवे पीपी यार्ड के अधिकारियों ने ठेका एजेंसियों को 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। बताया जा रहा है कि उन्हें 5 से 10 लाख रुपए ट्रांजेक्शन करने का प्रावधान है। इसकी शिकायत रेलवे विजिलेंस और सीबीआई से की गई। इसके बाद सीबीआई जांच करने पहुंची। सीबीआई ने पीपी यार्ड के साइड इंचार्ज के दफ्तर व दूसरे कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला। यहां के इंचार्ज छुट्टी पर थे, इसलिए उनकी गैर मौजूदगी में मातहत अधिकारियों के समक्ष दस्तावेज खंगाले जाते रहे। इसके साथ-साथ दूसरे अधिकारियों से पूछताछ की।