Big Breaking : घर में अंडे की सब्जी नहीं बनी तो नाराज युवक ने फांसी की रस्सी को लगाया गले

भिलाई. CG Prime News@ एक युवक ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात सवा 12 बजे घर के म्यार में गमछा से फंदा बनाकर झूल गया। इस कदम के पीछे सिर्फ इतनी बात थी कि युवक के लिए घर पर अंडा की सब्जी नहीं बनाई गई। फांसी के फंसे से छोटे भाई ने नीचे उतारा और अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन देर हो चुकी थी। रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया है।
उतई टीआई मोनिका नवी पांडेय ने बताया कि डुमरडीह निवासी वरूण साहू (25 वर्ष) बीएसपी प्लांट में ठेकेदारी पर काम करता था।शाम को घर पहुंचा। उसने अंडे की सब्जी बनाने की इच्छा मां के समक्ष रखा था। जब घर आय अंडे की सब्जी नहीं मिली। तब वह अपनी मां पर नाराज होते हुए गुस्सा जाने लगा कि जब भी कुछ बनाने के लिए बोलते है तो मन मुताबिक खाना नहीं बनाते। इसी बात को लेकर वह अपना आपा खो बैठा। यह उसे इतना नागवार गुजरात कि रात में घर के अंदर गमछा से म्यार में फंदा बनाया और झूल गया। परिजन अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply