Big Breaking : पॉस इलाका फ्लैट में केरेबियन प्रीमियर लीग सीपीएल पर नागपुर में लिया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा, गिरोह पकड़ाया

सटोरियों में खलबली

भिलाई. CG Prime News@ पास इलाके के एक फ्लैट में देर रात केरेबियन प्रीमियर लीग सीपीएल पर सट्टा खेलाया जा रहा था। पुलिस ने दिश दी तो अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ। पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 हजार 30 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, मोबाइल, एलईडी टीवी कैलकुलेटर और सट्टा पर्ची 1 लाख की जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा जुआ एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। गिरफ्तार कर कार्रवाई की।स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि रात 11.45 बजे चौहान बिल्डर द्वारा बनाए गए खम्हरिया के फ्लैट में भिलाई और नागपुर के सटोरियां डेरा डाल रखा था। केरेबियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के पहले दिन से सट्टा खिलाया जा रहा था। तत्काल टीम बनाकर दबिश दी गई। स्टील नगर कैम्प-1 निवासी आरोपी शाहबाज खान (27 वर्ष), स्टील नगर कैम्प समीम उद्दीन (37 वर्ष ), नागपुर हेमु कॉलोनी पटका चौक योगेश तीरथ दास (42 वर्ष), सूर्या नगर कलमना रोड नागपुर नरेश खेताम (23 वर्ष) और नागपुर रानी दुर्गावती नगर ललित रमेश मारवले (27 साल) को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply