– एक युवक के पैर में आई मोच, तीन लोग घायल
दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड स्थित 5 मंजिला होटल शीला घर संसार सेल में रविवार 2.30 बजे आग लग गई। होटल में चार लोग रुके हुए थे। आगजनी की इस घटना में एक युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं तीन लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर सैनिक नगर सेना दुर्ग और बीएसपी की फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने में जुटी हुई है।

बता दें 5 मंजिला होटल शीला घर संसार में देर रात अचानक लपटे उठने लगी। होटल के अंदर अफरा तफरी मच गई। घटना के समय कई लोग बिल्डिंग के अन्दर थे। इस हादसा में तीन लोग घायल हो गए है। घायलों की इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना पर आग पर काबू दमकल विभाग के जवान मशक्कत कर रहे है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
अंदर उसे लोग बेहोश हो गए थे
दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव रात में ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने रात 2 बजे सेल से धुआं उठता देखा तब सूचना दी। तत्काल सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। आगजनी की इस घटना में दो लोग फंस गए थे। जिन्हें पुलिस व फायर ब्रिगेट के कर्मियों ने बाहर निकाला। वही एक ने पहले माले से कूदकर जान बचाई। घायल देवेंद्र देशमुख और प्रियंका दिल्लीवार दम घुटने से अर्ध बेहोशी की हालत में पहुंच गए थे। वहीं दंतेवाडा से आए नितिन कुमार नवीन ठहरे हुए थे। उसने आग की लपटों को देख पहली मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में मोच और चोंट लगी है।
