रायपुर@ CG Prime News. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार तेजी के साथ जारी है। पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में 2947 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 2836 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक कुल 113602 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और कुल 957 लोग अब तक इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। एक दिन में ही राज्य में 41 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत की पुष्टि की गई।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में 544, दुर्ग में 301, रायगढ़ में 240, बिलासपुर में 163, जांजगीर में 159, कोरबा में 153, राजनांदगांव में 143, बस्तर में 120, दंतेवाड़ा में 111, कोरिया में 88, सरगुजा में 77, सूरजपुर में 77, जशपुर में 76, बलौदाबाजार में 75, बीजापुर में 69, बालोद में 67, कांकेर में 65, धमतरी में 57, कोंडागांव में 57, महासमुंद में 51,गरियाबंद में 51, कवर्धा में 51, बेमेतरा में 37, बलरामपुर में 31, मुंगेली में 30, सुकमा में 29, नारायणपुर में 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।