Big Breaking : बेमेतरा के सुरही नदी में बहा 21 साल का युवक, चार दोस्तों के साथ गया था एनीकट में नहाने

बेमेतरा. CG Prime News @ बेमेतरा ब्लॉक मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर ग्राम चोरभट्टी में सुरही नदी पर बने एनीकट में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसका सोमवार सुबह तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार ग्राम चोरभट्टी निवासी कुुंवर सिन्हा का 21 वर्षीय बेटा टिकेश अपने 4 दोस्तों के साथ रविवार को सुरही नदी में नहाने गया था। सभी दोस्त एनीकट के किनारे में खड़े होकर पानी में कूद पड़े। टिकेश के दोस्त पानी से बाहर निकल गए, लेकिन टिकेश पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक की तलाश बीते 12 घंटे से की जा रही है पर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। सोमवार सुबह मौके पर साजा तहसीलदार और थाना प्रभारी राहत एवं बचाव टीम के साथ पहुंचे हैं। युवक की तलाश फिर से शुरू की गई है।

Leave a Reply