Friday, January 9, 2026
Home » Blog » Big Breaking : भिलाई में कुएं में गिरने से 14 माह की बच्ची की मौत, आंगन में खेल रही थी मासूम

Big Breaking : भिलाई में कुएं में गिरने से 14 माह की बच्ची की मौत, आंगन में खेल रही थी मासूम

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. CG Prime News. जेपीनगर वार्ड-21 शांतिपारा में 14 माह की बच्ची आंगन में खेल रही थी। घुटने के बल चलते हुए अचानक कुआं में जा गिरी और डूब गई। परिजनों जब पता चला बच्ची कुआं से निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजनों ने बच्ची के शरीर को चिडफ़ाड़ को लेकर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।
छावनी पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। जेपी नगर शांतिपारा निवासी जितेन्द्र अहिवार के घर के अंदर कुंआ है। कुंआ खुला हुआ था। बेटी माही अहिवार (14 माह) घुटने के बल आंगन में खेल रही थी। मां घर के काम में व्यस्त थी। बच्ची आंखों से ओझल हो गई। वह खेलते हुए कुआं में जा गिरी। परिजनों को जब पता चाल चो उसे कुआं से बाहर निकला। यह सोचकर अस्पताल ले गए बच्ची बच जाएगी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुआं की गहराई करीब 20 फीट होगी। बारिश के समय पानी से पूरा भरा हुए था। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

ad

You may also like

Leave a Comment