Big Breaking : भिलाई स्टील प्लांट के अंदर कर्मी की हत्या, पुलिस ने छह घंटे में हत्यारे को दबोचा, कास्टर-6 एसएमएस-2 के पास मिली थी लाश

– साहूकारी में सहयोग करने वाला निकला आरोपी, कर्ज बनी हत्या की वजह

गौरव तिवारी/ भिलाई@CG Prime News. भिलाई स्टील प्लांट के अंदर बीएसपी कर्मी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम से ही आरोपी आर वेंकटेश्वर राव उर्फ वेंकट को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। बहुत जल्द ही पुलिस हत्या के सभी पहलुओं का खुलासा करेगी। जानकारी के मुताबिक जगतराम की साहूकारी का कारोबार ही हत्या की वजह बनी। छावनी कैंप-1 निवासी बीएसपी कर्मी जगतराम उके (53वर्ष) की लाश बुधवार शाम बीएसपी के एसएमएस-2 के पास कनर्वटर-6 के पास मिली थी। शव पर फफोला पड़ गया था। पुलिस शुरू से प्लांट के अंदर हत्या की आशंका जता रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था।

आखिरी बार जिसने देखा वही निकला आरोपी

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि बीएसपी कर्मी जगतराम उके बीएसपी के एसएमएस-3 में जॉब करता था। मंगलवार शाम 4.16 बजे खुर्सीपार निवासी आर वेंकटेश्वर राव उर्फ वेंकट ने उसे अंतिम बार देखा। बीएसपी के मुख्य गेट पर भी जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। लेकिन वह बाहर नहीं निकाला। मोबाइल का लोकेशन प्लांट के अंदर ही मिला। बुधवार को पुलिस ने पूरे प्लांट में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कार वाली जगह को केंद्रित करते हुए उसकी खोजबीन शुरू की। बुधवार शाम 5.45 बजे उसका शव कास्टर-6 एसएमएस-2 बीएसपी के पास करीब 25 फूट ऊंचाई पर तीन पाइप लाइन के बीच मिला। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के भेजा गया था। फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है।

एक माह पहले कोरोना से पत्नी की मौत हुई थी

टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि कैंप-1 निवासी जगतराम उके बीएसपी के एसएमएस-3 में ड्यूटी करता था। एक माह पहले उसकी पत्नी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। एक लड़की और एक लड़का है। वह सोमवार को बच्चों के साथ कहीं गया था। इसके बाद करीब 3.45 बजे घर पहुंचा। कुछ देर बाद फिर निकला गया। बच्चों से कहा कि बेंकट प्लांट बुला रहा है मिलकर आ रहा हूं। देर रात तक नहीं आया। बच्चों ने देर रात गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार को करीब 10 बजे को उसकी कार बीएसपी प्लांट के अंदर मिली। छावनी सीएसपी चंद्राकर, भिलाई नगर राकेश जोशी, टीआई भूषण एक्का, टीआई विशाल सोम के साथ पुलिस टीम ने खोजबीन की। प्लांट केअंदर उसका शव मिला।

गुमशुदगी मामले में एसपी ने दिखाई गंभीरता, तब जाकर मिली बॉडी

थाना में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री कर लिया था, लेकिन एसपी प्रशांत अग्रवाल को इसकी सूचना मिली। उन्होंने इस मामले को लेकर टीआई को गंभीरता से बीएसपी कर्मी को खोजने आदेश दिया। शाम तक जगतराम की गाड़ी को ढुंढ लिया, लेकिन जगत नहीं मिला। एसपी ने बुधवार को छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर को बीएसपी प्लांट टीआई के साथ जाकर उसकी खोजबीन करने कहा। सीएसपी ने टीआई विशाल सोम को लेकर प्लांट पहुंचे। इधर भिलाई नगर टीआई राकेश जोशी, भट्टी टीआई भूषण एक्का टीम के साथ प्लांट के अंदर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। तब जाकर शाम तक जगतराम की बॉडी को बरामद कर लिया गया। यदि एसपी गुमइंशान मामले में गंभीरता नहीं दिखाते तो शायद जगत राम की डेडबॉडी डीकंपोज हो जाती। जगत थाना के रजिस्टर में गुम इंसान ही रहता।

Leave a Reply