Big Breaking : बीएसपी मेन गेट पर परिवहन विभाग की छापेमार कार्रवाई, बिना कमर्शियल परमिट वाली 12 गाडिय़ां जब्त

भिलाई@CG Prime News. भिलाई स्टील प्लांट में चलने वाली गाडिय़ों को लेकर परिवहन विभाग दुर्ग की उडऩदस्ता टीम ने बुधवार को छापेमार कार्रवाई की। जहां बीएसपी के अधिकारी व कर्मचारियों को लाने लेजाने के लिए किराए पर लगी प्राइवेट पासिंग गाड़ियां मिली। जबकि कामर्सियल पासिंग गाड़ियों का उपयोग करना है। 12 गाड़ियों को जब्त कर भट्ठी थाना में खड़ी कराया गया।

भिलाई स्टील प्लांट के मेन गेट में सुबह 8 बजे आरटीओ के उडऩदस्ता टीम ने एक के बाद एक गाडिय़ों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बिना कमर्शियल परमिट वाली 12 निजी गाडिय़ों को टीम ने जब्त किया है। परिवहन विभाग की अचानक कार्रवाई से बीएसपी के मेन गेट में हड़कंप मच गया था। टीम ने बीएसपी अधिकारियों को लाने- ले जाने में उपयोग में होने वाली निजी गाडिय़ों पर कार्रवाई की है।

आरटीओ की कार्रवाई के दौरान पुलिस भी रही तैनात

बीएसपी मेन गेट में आज सुबह आरटीओ विभाग की छापेमार कार्रवाई के दौरान भट्ठी थाने के पुलिस जवान भी तैनात रहे। सुबह 8 से दस बजे तक कार्रवाई की गई। दुर्ग आरटीओ उड़नदस्ता प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट में बिना कमर्शियल लाइसेंस के गाडिय़ों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 12 प्राइवेट गाडिय़ों को जब्त किया गया है। आरटीओ विभाग की कार्रवाई के दौरान बीएसपी के मेन गेट में थोड़ी देर के लिए जाम लग गया था। वाहनों की आवाजाही में बाधा पड़ते देख आरटीओ की उडऩदस्ता टीम को कार्रवाई आगे के लिए टालनी पड़ी।