Friday, January 2, 2026
Home » Blog » Big Breaking: फिल्मी स्टाइल में पिस्टल की नोक पर लूट की कोशिश, दुर्ग के मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में घुसे दो हथियारबंद लुटेरे

Big Breaking: फिल्मी स्टाइल में पिस्टल की नोक पर लूट की कोशिश, दुर्ग के मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में घुसे दो हथियारबंद लुटेरे

by cgprimenews.com
0 comments

– घटना के बाद जिले में नाकाबंदी, एसपी मौके पर पहुंचे

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग शहर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश हुई है। गुरुवार दोपहर दो हथियारबंद लुटेरे लूट की नीयत से पचरीपारा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में घुस गए। ऑफिस का शटर गिराकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। हथियार दिखाकर मैनेजर से सारा पैसा मांगने लगे। इसी बीच एक कर्मचारी ने चुपके से सेफ्टी अलार्म बजा दिया। जिससे तुरंत सूचना पुलिस को मिल गई। समय रहते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस की आहट मिलते ही एक लुटेरा फरार हो गया वहीं दूसरे हथियारबंद लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कार से पहुंचे थे दोनों लुटेरे

दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सेफ्टी अलार्म बजते ही पुलिस के पास मैसेज आ गया। तुरंत सभी टीमों को अलर्ट करते हुए गोल्ड लोन के दफ्तर में दबिश दी गई। जहां से एक लुटेरा पकड़ा गया है। वहीं दूसरा लुटेरा फरार हो गया है। दोनों लुटेरे कार से मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर पहुंचे थे। इस पूरे घटनाक्रम में मणिप्पुरम गोल्ड लोन का एक कर्मचारी घायल हो गया है। कर्मचारी ने अपनी जान पर खेलकर एक आरोपी को पकड़कर रखा था। पुलिस के पहुंचते ही उसे सौंप दिया। पुलिस ने आरेापी के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल पहुंच गए। मौका मुआयना किया। दूसरे आरोपी को पकड़ने जिले में नाकाबंदी करने का आदेश दिए। आरोपी की पतासाजी में पुलिस की जा रही है। इधर जख्मी बैंक कर्मी का उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

ad

You may also like