Home » Blog » Big Breaking : नवगठित रिसाली नगर निगम में महापौर पद आरक्षित हुआ ओबीसी महिला के लिए, लॉटरी पद्धति से हुआ आरक्षण

Big Breaking : नवगठित रिसाली नगर निगम में महापौर पद आरक्षित हुआ ओबीसी महिला के लिए, लॉटरी पद्धति से हुआ आरक्षण

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@ CG Prime News. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नवा रायपुर में नगर पालिका निगम रिसाली के महापौर पद का आरक्षण मंगलवार को किया गया। नवगठित रिसाली नगर निगम में महापौर का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

इस आरक्षण की दुर्ग-भिलाई-चरोदा सहित जिले के राजनीतिक गलियारे में जमकर चर्चा थी। कोई नगर पालिका निगम रिसाली को अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित होना बता रहे थे, तो कुछ लोग ओबीसी के लिए आरक्षित होने की बात कह रहे थे। इन कयासों पर अंतत: ओबीसी महिला की मुहर लग गई। महापौर पद महिला के लिए आरक्षित होने के बाद कई दिग्गजों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। वहीं कई दिग्गज अब नए समीकरण पर काम करने की योजना बना रहे हैं। महापौर पद के आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से कराई गई है। गृहमंत्री ताम्रध्वज का निर्वाचन क्षेत्र होने के कारण जून में संभावित रिसाली निगम के चुनाव पर पूरे प्रदेश के नजर टिकी हुई है।

ad

You may also like

Leave a Comment