Big Breaking: कार में अचानक लगी आग ज़िंदा जला आदमी, संदिग्ध मामले की जांच में जुटी पुलिस

भिलाई@CG Prime News. चरोदा के पंचशील नगर पश्चिम में सतसंग भवन के पीछे स्थित सरकारी शराब दुकान के पास कार में अचानक आग लग गई|कार सवार एक युवक जिंदा जल गया|तमासबीन भीड़ ने जलती कार का वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी| इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल मौके पर पहुंचे| छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकार और टीआई विनय सिंह मौके थे|पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है|

भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि शाम 4.30 बजे की घटना है| मृतक चोदा निवासी राजा जैन ( 38 वर्ष ) के नाम की आशंका जताई जा रही है|दरअसल बॉडी पूरी तरह से जल चुकी है, उसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है|शिनाख्ती के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा|तभी स्पष्ट होगा कि जली हुई डेडबॉडी किस व्यक्ति की है|हांलाकि राज घर से गायब है|वह पेशे से बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है|लोगों ने दूर से देखा कि कार अचानक धू-धूकर जलने लगी|देखते ही देखते जलकर खाद हो गई|आग सार्ट सर्किट से लगी या किसी ने लगाया है| कारण स्पष्ट नहीं है|फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया है|मामले में जांच की जा रही है|

ऐसी है चर्चा की देनदारी से परेशान था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा जैन की बाजार में काफी ज्यादा देनदारी थी|हाल ही में कुछ लोगों ने राजा जैन पर बकाया रकम की वापसी को लेकर दबाव बनाया, जिससे वह परेशान था|चर्चा यह है कि कार में आगजनी और उसमें जलने से राजा जैन की मौत का यह मामला अपने आपमें संदिग्ध हो गया है| फिलहाल भिलाई-3 पुलिस घटना स्थल पर बारीकी से जांच में जुटी हुई है|