@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. नशे के खिलाफ भिलाई पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को साढ़े तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशा मुक्ति अभियान जिओ खुलकर के तहत की गई है। नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीआरपी चौक मौहारी मरोदा में एक व्यक्ति काले रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर दुर्ग जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। जिसकी सूचना मिलनेक के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके युवक को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो बैग से 3.552 किलो गांजा मिला।
बस का इंतजार कर रहा था युवक
आरोपी युवक रोशन स्टारली, पिता एसएस स्टारली उम्र 26 साल निवासी कोहका चौक पुलिस को देखते ही भागने लगा। जवानों ने उसे घेराबंदी करके पकड़ा तो वह हड़बड़ा गया। उसके बैग से साढ़े 24 हजार का अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी गांजा से भरा बैग लेकर दुर्ग जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था।
गिरफ्तार किया
नेवई थाना पुलिस प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि जब बैग में रखे गांजा के संबंध में युवक को वैध दस्तावेज और लाइसेंस पेश करने कहा तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।