ब्रिज पर ट्रक का ब्रेक डाउन
CG Prime News@भिलाई. पावर हाउस फ्लाई ओवर पर सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ब्रिज पर चढ़ते समय एक ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया। ट्रक सड़क पर ही खड़ा हो गया। इधर पीछे से स्कूटर चालक जाकर ट्रक में घुस गया। इस हादसे में युवक का चेहरा दो भागों में फट गया। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। बरसते पानी में शव को उठाया और सुपेला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया।
छावनी थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात 10.15 बजे पावर हाउस फ्लाई ओवर की घटना है। दुर्ग से रायपुर की ओर फ्लाई ओवर से ट्रक जा रहा था। ब्रिज की चढ़ाई को चढ़ते समय ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया। चालक ने सड़क पर ही ट्रक को खड़ा कर दिया। ट्रक के पीछे से स्कूटर सीजी 07 बीयू 7827 सवार चालक कैंप-2 तालाब के पास वार्ड-25 निवासी शिवा साहू (31 वर्ष) तेज रफ्तार में आया और सामने खड़ी ट्रक को अचानक देखकर हड़बड़ाहट में सीधे जाकर ट्रक में घुस गया, जिससे उसके चेहरे में गंभीर चोट आई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि शिवा का चेहरा दो भागों में बंट गया। इस सड़क हादसे के कारण ब्रिज पर जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को संभाला।