Bhilai: पत्नी ने पति की हथौड़े से मारकर की हत्या, रात भर लाश के पास बैठी रही, सुबह थाने आकर बोली-जान से मार दिया…

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Wife murdered husband in Bhilai, surrendered in police station पति के शराब की लत से तंग आकर एक महिला ने अपने ही पति को मौत (murder) के घाट उतार दिया। रातभर पति के लाश के पास बैठी रही और सुबह होते ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि मृतक पति गजेंद्र साहू (27 साल) पेशे से ट्रक ड्राइवर था। वो शराब पीने का भी आदी था। पत्नी नेमा साहू (24 साल) पति के इस आदत से परेशान थी। शनिवार देर रात दोनों का झगड़ा हुआ। जब पति सो गया तो पत्नी ने हथौड़े से सिर पर मारकर पति की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ेः 5 दिन तक डिजीटल अरेस्ट करके 49 लाख की ठगी, ट्राई, CBI, ED के अधिकारी बनकर सुप्रीम कोर्ट का भेजा अरेस्ट वारंट, एक आरोपी गिरफ्तार

थाने पहुंचकर किया सरेंडर
पुलिस ने बताया कि सुबह महिला अपने ससुर के साथ थाने पहुंची। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पत्नी के हमले में पति की मौके पर मौत हो गई थी। महिला रातभर लाश के पास ही बैठी रही। दोनों की एक बेटी और बेटा है। सरेंडर के दौरान आरोपी नेमा का बयान सुनते ही थाना प्रभारी, एएसपी सिटी सुखुनंदन राठौर, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ फोरेंसिक की टीम भी पहुंची। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो गजेंद्र की लाश पड़ी थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।

बोली जान से मार दिया
महिला ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान उसे काफी गुस्सा आ गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नेमा ने कमरे में रखे हथौड़े से गजेंद्र के सिर पर वार कर दिया। नेमा सुबह तक घर में शव के साथ रही। रविवार सुबह वो थाने पहुंची और खुद को सरेंडर करते हुए बताया कि, उसने अपने पति को जान से मार दिया है।