CG Prime News@भिलाई. पढऩे आई युवती को शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला भिलाई भ_ी थाना क्षेत्र का है। पीडि़त युवती की शिकायत के एक साल बाद आरोपी युवक पुलिस पकड़ में आया है। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि युवती ने 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई और भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
पढऩे आई थी युवती
भिलाई में रहने के दौरान फेसबुक के माध्यम से आरोपी दिनेश कुमार मंडावी, पिता स्वर्गीय छन्नू लाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष ग्राम बेलरगोंडी बालोद जिला निवासी से जान पहचान हुई। आपस में बातचीत करने के दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता से प्यार करने और शादी करने का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया। पीडि़ता द्वारा शादी करने कहने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। संपर्क तोड़कर फोन को बंद कर दुर्ग से 200 किलोमीटर दूरी पर ग्राम खडगांव जिला कांकेर में अपने परिचित रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहा था।
पहचान छुपाकर पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि सूत्रों से पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चला। जिसके बाद जवान पहचान छुपाकर ठेकेदार और सुपरवाइजर के रूप में जाकर आरोपी की पहचान की। उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि प्रमोद सिंह, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, युगल देवांगन की उल्लेखनीय भूमिका रही।




