Bhilai News: शिवलिंग को पत्थर से तोड़ रहा था युवक, जब लोगों की नजर पड़ी तो मच गया बवाल, थाने पहुंचे बजरंगी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई के जामुल नागर पालिका क्षेत्र में चबूतरे पर स्थित एक शिवलिंग को पत्थर से तोडऩे की कोशिश की गई है। पुलिस ने लोगों की शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया मामला जामुल एसीसी चौक वार्ड एक का है। यहां एक बटकेश्वर महादेव का मंदिर है। एक चबूतरे में शिवलिंग की स्थापना की गई है। उसी में नंदी और शिव का त्रिशूल लगा हुआ है। मोहल्ले का रहने वाला मुर्तजा अली नाम का युवक शिवलिंग और त्रिशूल को तोडऩे का प्रयास कर रहा था।
मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

लोगों ने की शिकायत
छग बजरंग दल के सदस्यों और जामुल के निवासियों ने जामुल थाने जाकर इस पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात एक प्रत्यक्षदर्शी अपने घर से एसीसी चौक की तरफ आ रहा था। उसने देखा कि मुर्तजा भगवान शंकर के चबूतरे में चढ़ा हुआ है। वो पत्थर से शिवलिंग को तोडऩे का प्रयास कर रहा था। जैसे ही उसने लोगों को देखा तो वो वहां से भाग गया।

बजरंगियों ने जताया आक्रोश
मामले की सूचना छग बजरंग दला के कार्यकर्ताओं को हुई वो लोग बड़ी संख्या में जामुल थाने पहुंच गए। उन्होंने मामले को लकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बजरंगी किसी विशेष संप्रदाय के धर्म और उनके देवता पर आक्षेप नहीं करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू देवी देवताओं के साथ इस तरह आगे से किसी कुछ किया तो वो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। बजरंगी उनका मुहतोड़ जवाब देंगे।