Bhilai: पत्नी की हत्या करके 12 साल से फरार पति गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर नाम और जगह बदलकर रह रहा था पर एक गलती पड़ गई भारी

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. पत्नी की हत्या कर पति 12 साल से फरार हो गया था। उस पर पुलिस ने 10 हजार के इनाम की भी घोषणा की थी। आरोपी पति पुलिस को चकमा देकर नाम और जगह बदलकर रहा था। आखिरकार नेवई थाना पुलिस ने 12 साल बाद हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रवार्ता में इस पूरे मामले का खुलासा किया।

एएसपी ने बताया कि 15 जनवरी 2012 को स्टेशन मरोदा निवासी ममता साहू और पति झासु राम उर्फ घासु (54वर्ष) दोनों शराब प्रेमी थी। घटना के दिन दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपी झासु ने पत्नी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जब कथन लिया तो उसने पति की पूरी करतूत को बता दिया। मामले में धारा 307 के तरह प्रकरण दर्ज की, लेकिन 15 दिनों तक अस्पताल में चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या करना स्वीकार किया

पत्नी की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा 302 को जोड़ा और फरार आरोपी झासु राम की खोजबीन शुरू की। 12 साल के बाद वह राजनांदगांव से पकड़ा गया। पूछताछ में झासु ने अपनी पत्नी को जलाकर उसकी हत्या करने स्वीकार किया। मामले में कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने की 10 हजार इनाम की घोषणा

आरोपी पति लगातार अपना नाम और स्थान बदलते रहा। अपनी रणनीति से पुलिस की जाल में नहीं फंसा। जब पुलिस विवश हो गई। तब आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की। जब मामला पुराना हो गया। तब वह अपनी बेटी के घर राजनांदगांव में रहकर रोजी मजदूरी कर रहा था।

ऐसेे पहुंची आरोपी तक पुलिस

क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर स्पेशल टीम काम कर रही है। इस बीच एक चोरी के मामले में 15 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा गया। उससे जब चोरी के सामग्री को खपाने के संबंध में पूछताछ की गई। तब वह अपने पिता झासु राम को देना स्वीकार किया। इसके बाद टीआई तापेश नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए राजनांदगांव रवाना किया गया। झासु राम अपनी बेटी के घर में रहता था। रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।