भिलाई निगम ने जवाहर, सर्कुलर, फल मार्केट में 117 व्यापारियों पर की चालानी कार्रवाई, कोई कचरा फैलाते मिला तो कोई बेच रहा था गंदे खाद्य पदार्थ

@Dakshi sahu rao

CG Prime News@भिलाई. स्वच्छता मापदण्डों के विपरित कार्य करने वाले व्यापारियों पर बुधवार को भिलाई नगर निगम की टीम ने 23,050 रुपए चालानी कार्रवाई की है। निगम के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 3 मदर टेरेसा नगर क्षेत्र के दुकानों का बुधवार को निरीक्षण किया गया। जिसमें जोन क्षेत्र के 16 दुकानों पर खादय पदार्थ, स्ट्रीट फूड, गुमस्ता लाईसेंस और सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच की गई। दुकानदारों के पास जांच के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की गई।

इन प्रमुख बाजारों मेें की गई कार्रवाई
भिलाई नगर निगम की टीम ने जवाहर मार्केट, सकुर्लर मार्केट, फल मार्केट, सब्जी मार्केट, मटन मछली मार्केट, लिंक रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक और चालानी कार्रवाई करते हुए 600 रुपए जुर्माना लगाया। वहीं गंदगी फैलाने वालों पर 20,700 रुपए जुर्माना लगाया गया।

117 व्यापारियों पर कार्रवाई
खाद पदार्थ गुणवत्ता की जांच करते हुए 6 दुकानों से 750 रुपए का अर्थदण्ड वूसला गया। इसी तरह वायु प्रदूषण फैलाने वाले घरेलू उद्योगों पर 1000 रुपए अर्थदण्ड लगाया गया। इस प्रकार कुल 23050 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। निगम की टीम ने आज 117 व्यापारियों पर कार्रवाई की। इस दौरान वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह, जोन के स्वच्छता निरीक्षक विरेन्द्र बंजारे, पर्यवेक्षक सुरेश पटेल, बिरबल भारती, जयंत मेश्राम, एस पपईया, रंगबादुर सोनी, एस विनोद, हेमकुमार, यशकुमार आदि उपस्थित रहे।