Bhilai Breaking: छठ पूजा के दिन BSP रिटायर पिता की बेटे ने की हत्या, परिवार गया था छठ मनाने इधर घर में पसरा मातम

,@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में छठ पूजा के दिन एक पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। पूरा परिवार छठ मानने राउलकेला गया था। इसी बात का फायदा उठाते हुए पुत्र ने शुकवार तड़के सुबह सोते हुए पिता को फावड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज ने बताया कि बालाजी नगर जोन 2 निवासी 65 वर्षीय बीएसपी रिटायर श्याम नारायण सिंह की हत्या उसके ही बेटे करण नारायण सिंह ने की है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटा रिटायरमेंट के पैसों को लेकर अक्सर विवाद करता था। मृतक की पत्नी और उसके 2 भाई, अपनी बहन के घर छठ मनाने राउलकेला गए हैं। आरोपी अपने बड़े भाई और पिता के साथ घर में था। शुक्रवार तड़के सुबह पानी पीने के बहाने उसने पिता का रूम खुलवाया और सो रहे पिता पर हमला कर दिया।

खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज ने बताया कि बेटे ने फावड़े से पिता के सिर पर हमला किया। जिससे पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पिता की हत्या करने के बाद वह भागने की फिराक में था। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।