भिलाई निगम क्षेत्र में बेदखली अभियान में तोड़े गए दुकानदारों के लिए बनेगा व्यवस्थित वेडिंग जोन, दुकान भी करेंगे अलॉट, MIC ने दी स्वीकृति

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम क्षेत्र में बेदखली अभियान के दौरान तोड़े गए दुकानदारों के लिए व्यवस्थित वेडिंग जोन बनेगा। यह फैसला शुक्रवार को भिलाई निगम की एमआईसी बैठक में लिया गया। महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में नगर निगम भिलाई में एमआईसी की बैठक आहूत की गई थी। जिसमे जनता के हितार्थ विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करके निर्णय लिया गया।

बजट किया निर्धारित
समिति के समक्ष प्रमुख रूप से जलकार्य विभाग, श्रम विभाग द्वारा निर्धारित श्रमिक दर के आधार पर कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल श्रमिक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से प्राकल्लन विचारार्थ प्रस्तुत किया गया था। जिसमें 15 कुशल, 28 अर्धकुशल एवं 39 अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए 152.25 लाख का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। चर्चा उपरांत समिति ने प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति तथा बजट आबंटन करते हुए सर्व सम्मति से अनुशंसा प्रदान की। जिससे नगर को पेयजल की पूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो सके।

बनेगा वेडिंग जोन
जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर अंतर्गत शंकरा कॉलेज के समीप और वार्ड क्रमांक 1 जुनवानी चैंक के पास वेडिंग जोन निर्माण करने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसकी समिति ने प्रशंसा की समिति के सदस्यों ने स्थल पर वेडिंग जोन बनाने से पहले यह चिन्हित करने के लिए कहा कि वहां स्थानीय रूप से जिन विक्रेताओ द्वारा व्यापार किया जा रहा था, उन्हे ही व्यवस्थापित किया जाएगा। गौरतलब है, कि उपरोक्त स्थानों पर बेदखली की कार्यवाही की गई थी। उन्ही दुकान संचालकों को वेडिंग जोन बनाकर व्यवस्थापित करने के लिए प्रस्ताव रखा गया था।

समिति का सुझाव था कि जिन व्यापारियो को वहां से बेदखल किया गया है, उन्हीं को ही दुकाने प्रदान किया जाए। नगर निगम भिलाई के जोन 1 द्वारा बेदखली के पूर्व सभी की सूची बना ली गई थी। सभी के फोटोग्राफ एवं वीडियो शूटिंग भी कराया गया है। सभी सदस्यों का मत था कि वेडिंग जोन व्यवस्थित होना चाहिए। सभी सुविधा युक्त होना चाहिए। स्थानीय व्यापार करने वालो के अतिरिक्त जगह बचती हो तो शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डो का पालन करते हुए अन्य लोगों को आबंटन किया जाएगा। सभी सुविधा युक्त मानचित्र बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, केशव चैबे, आदित्य सिंह, एकांश बंछोर, मन्नान गफ्फार खान, मालती ठाकुर, चन्द्रशेखर गंवई, नेहा साहू, रीता सिंह गेरा सहित आयुक्त देवेश कुमार धु्रव, उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे और संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।