CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन के सिरसा अंडरब्रिज के अंदर सड़क हादसे (Road accident in bhilai) में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह भिलाई तीन थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार अंडरब्रिज के अंदर एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें एक बाइक सवार अपने पत्नी के साथ सवार था। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल हो गई है। पति की मौत से सदमे में पत्नी हादसे के बाद पति के शव के पास ही बैठी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक समेत नाली में गिरा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक से टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार गाड़ी समेत बगल में बनी नाली में घुस गया। वहीं, उसकी पत्नी दूर जा गिरी। जब पत्नी दौड़कर पति के पास पहुंची, तो अधिक खून बहने से उसकी मौत हो चुकी थी। आसपास मौजूद लोगों ने डायल-112 को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही वहां हाइवे पेट्रोलिंग टीम और भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची। पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह का है। सिरसाकला निवासी गोवर्धन अपनी पत्नी जानकारी के साथ बाइक से भिलाई-3 गया था। वहां से सुबह अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वो भिलाई तीन से सिरसा को जोडऩे वाले अंडर ब्रिज के नीचे गया सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

