Bhilai big Breaking : मकान में आग लगने से अधेड़ महिला की मौत, 23 बकरियां भी जिंदा जली, दूसरे कमरे में सो रहा पति नहीं बचा पाया पत्नी को

भिलाई@ CG Prime News. एक मकान में आग लगने से 23 बकरियों की जलकर मौत हो गई। वहीं आग की चपेट में आकर 60 फीसदी झुलसी महिला की भी सोमवार सुबह रायपुर के डीके अस्पताल में मौत हो गई। अनाज से लेकर घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिसआग लगने के कारण की जांच कर रही है।

नंदिनी टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम लहंगा ढौर की है। रविवार रात करीब 11.30 बजे की घटना है। ग्रामीणों ने 12 बजे मकान में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद दमकल की गाडिय़ों ने पहले आग बुझाया और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आग में लगभग 60 फीसदी झुलसी महिला की हालत बेहद गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया था। सोमवार सुबह महिला की भी मौत हो गई। वहीं घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।

दमकल कर्मियों ने बुझाया आग

नंदिनी टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया ग्राम मुदमुंदा ढौर निवासी कृपाल ठाकुर के मकान में रविवार देर रात करीब 11.30 बजे अचानक आग लग गई। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने देखा तो डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। वहीं जेपी सीमेंट कंपनी से एक दमकल मौके पर पहुंच गई। इसके बाद नगर सेना की रात 12.30 बजे पहुंची दमकल ने साथ मिलकर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक कच्चा मकान जलकर खाक हो गया था। उसमें 25 बकरियां थी। गैस सिलेंडर फुटन की डर से लोगों ने बकरियों के नहीं बचा सके। सिर्फ दो बकरी ज़िंदा बच गई है। मकान के दूसरे कमरे में कृपाल की दूसरी पत्नी और बगल वाले कमरे में उसकी पहली पत्नी रहती थी।

Leave a Reply