@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में एक युवती ने अपनी शादी के दो दिन पहले तालाब में कूदकर जान दे दी। बुधवार सुबह गांव के तालाब में युवती का शव तैरता हुआ मिला तो परिजनों को कलेजा फट पड़ा। यह पूरी घटना नंदनी थाना क्षेत्र के मेडेसरा गांव की है। जहां बड़ी बहन और भाई के साथ मृत युवती तेजश्वनी जोशी की भी शादी की रस्में चल रही थी। बुधवार सुबह गांव के तालाब में उसका शव मिलने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
लग गई थी हल्दी
नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के ग्राम मेडेसरा की है। यहां रहने वाले राजेश जोशी की बेटी तेजश्वनी जोशी (19 साल) उसके भाई और बहन की शादी एक साथ होनी थी। हल्दी और संगीत की रस्म होने के बाद मंगलवार देर रात युवती ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। मृत युवती का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
12 जुलाई को दोनों बहनों की आनी थी बारात
मृत युवती के पिता ने अपनी दोनों बेटी और बेटे की शादी एक साथ तय की थी। तेजश्वनी और उसकी बड़ी बहन की बारात 12 जुलाई को आना था। तेजश्वनी की शादी नंदिनी थाना अंतर्गत बीरेभाठ गांव में हो रही थी। वहीं उसकी बहन की शादी नंदिनी थाना क्षेत्र के बानबरस में हो रही थी। तेजश्वनी की मौत के बाद घर में मातम का माहौल छा गया है।

