ओडिशा व छत्तीसगढ़ के कलाकार हुए शामिल
CG Prime News@भिलाई. सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में 27 अप्रैल से शिव महापुराण कथा की शुरुआत से पहले कलश यात्रा निकाली गई। करीब 7 हजार महिलाएं सिर पर कलश रखें कथास्थल पहुंची। जहां पर कलश यात्रा का समापन किया। इधर भक्तों में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन का उत्साह रहा।

बता दें बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हुई।सेक्टर-5 गणेश मंदिर में पहले पूजा अर्चना हुई। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने शाम 5.30 बजे कलश यात्रा की शुरुआत की। महिलाएं सिर पर कलश लिए मंदिर से कतार में बाहर निकली। यात्रा भगवान गणेश मंदिर से सेट्रल एवेन्यू रोड होते हुए परिवार चौक से सिविक सेंटर की ओर बढ़ी। सिर पर कलश लिए यात्रा कर रही महिलाओं पर जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई। यात्रा ग्लोब चौक रास्ते जयंती मैदान कथास्थल पहुंची। यहां वेदमंत्रों कथास्थल पर पूजन के साथ यात्रा का समापन हुआ। शिव महापुराण कथा के आयोजक जीवन आनंद फाउंडेशन के प्रमुख विनोद सिंह एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने पूरे कलश यात्रा के दौरान व्यवस्था संभाली। साथ ही साथ सभी स्वयंसेवकों व कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। मनीष पाण्डेय ने इस भव्य कलश यात्रा में सहभागिता देने वाले समस्तजनों का आभार जताया।
24 अप्रैल को पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन, समिति करेंगी स्वागत

शिव महापुराण कथा के तहत एकांतेश्वर महादेव की कथा का वाचन करने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन 24 अप्रैल को होगा। 24 अप्रैल की शाम 7 बजे रायपुर से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे। खुर्सीपार केनाल रोड, नंदिनी रोड होते हुए छावनी चौक से हाउसिंग बोर्ड, कालीबाड़ी चौके होते हुए एकता चौक पहुंचेंगे। आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भिलाईवासियों को एकांतेश्वर महादेव की कथा का सुनाएंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया।
हर-हर महादेव से गूंजा सेंट्रल एवेन्यू
कलश यात्रा में महाराष्ट्र एवं उड़ीसा के ढोल धमाल के साथ राउत नाचा समूह भी शामिल हुआ। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों के साथ कलश यात्रा सेंट्रल एवेन्यू होते हुए कथास्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान भिलाईवासियों का उत्साहित नजर आए।
