Home » Blog » कंटेनर में लोड 15 लाख की चादर जब्त, एसएसटी ने पकड़़ा

कंटेनर में लोड 15 लाख की चादर जब्त, एसएसटी ने पकड़़ा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

एसएसटी की टीम ने जेवरा सिरसा में पड़ा

CG Prime News@Bhilai. एसएसपी राम गोपाल गर्ग की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी सर्चिंग कार्य जारी है। उनके निर्देश पर इस बीच एसएसटी की टीम और जेवरा सिरसा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कंटेनर से लगभग 15 लाख रुपए के चादर और गद्दे जब्त किए।

चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में जेवरा सिरसा के सामने वाहन चेकिंग के दौरान यूपी 78-डीएन 0951 को रोका गया, जिसमें भारी संख्या में चादरें भरी हुई थीं। चालक से पूछताछ करने पर वह कोई बिल पेश नहीं कर पाया, जिसके कारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर में लदे चादरों को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान एसएसटी टीम के लिलेन्द्र कुमार वर्मा, देवेन्द्र मोहन, जितेन्द्र सिंह, कैमरामैन शुभम वैष्णव और सहायक उपनिरीक्षक शशिकांता साहू, वशिम खान और नरेश यादव मौजूद रहे।

ad

You may also like